Friday 29 November 2013

पुरुषों में पुरुषवादी सोच विधाता की नासमझी है।

बाजार में,जी हाँ बाजार में

मिलती हैं तरह तरह की नेल पॉलिशें,

जहाँ तय किये जाते हैं सौंदर्य शास्त्र के सिद्धांत।

***********

कौन सा रंग किस राशि के पुरुषों को उत्तेजित करेगा

यह चिंतन यहाँ शाश्वत भाव में विराजता है,

यह गुलाबी है, अभी अभी नौजवान हुए लड़के इसमें संगीत सूँघ सकते हैं,

और यह गहरा हरा, पिता - तुल्य प्रेमियों की पहली पसंद।

लम्बी - छरहरी नाखूनों पर ये पॉलिशें विधाता को आश्वस्त करती हैं

"कायम  रहेगा रोमांस ताउम्र"

बावजूद इसके कि कामदेव जला दिया गया है

पहले, बहुत - बहुत पहले।

***********

नहीं, मुझे रंगों के आकर्षण से बचना होगा,

लेकिन कोई मुझे उत्तर क्यों नहीं देता

ये आकर्षण रचे क्यों जाते हैं ?

************

सोच बदलो, इन पुरुषवादी विचारों से उबरों मेरे मित्र !

समय का तकाजा है

पुरुषों में नारीवादी और नारियों में पुरुषवादी सोच बो दो।

विधाता को बताओ कि गलती उसकी है

"पुरुषों में पुरुषवादी सोच  विधाता की नासमझी है।"

************

सभ्य समाज में पुरुषों को सभ्य और स्त्रियों को आकर्षक होना हीं चाहिए

ताकि बाजार का अर्थशास्त्र "तेजपालों" को जन्म दे सके।

वैसे मैं आपसे भी सहमत हूँ

कि इन नेल पालिशों का "तेजपालों" और "आसा- रामों" से कोई सम्बन्ध नहीं है।

....................... सरोज कुमार

Sunday 13 October 2013

कविता ने कवि से लाकर पाठक को क्या दिया ?

कविता ने कवि से लाकर पाठक को क्या दिया ?
जो भी दिया सरकार मेरे अहसास हीं तो था.

मुझे स्नेह से बांध सकोगे ?

मुझे स्नेह से बांध सकोगे ?
नहीं नहीं ऐसा मत करना.
मुझपर, यह उपकार तुम्हारा.
************
यह एकांग बनेगा तो तुम स्वामी बनना चाहोगे
और स्नेह के बदले में अपनी पूजा करवाओगे
मैं तो कटु - मधु दोनों में आजाद ख्यालों का पंछी.
***********
मैं विलुप्त सरिता का रज - कण
मुझमें नीरवता का क्रंदन
मुझे रौंद अपने चरणों से तुम अपने घर को चल दोगे.
*********
मुझे स्नेह से बांध सकोगे ?
नहीं-नहीं ऐसा मत करना
मैं उपकार नहीं ले सकता.

चाहत का रंग कैसा था ?

आज कौन आई ?
सोया था मैं
पता नहीं पाया.
********
कोसों की थकन
चूर हुईं सांसें
बिखरी हुई आसें
चुका नहीं पाईं
सरक गया अवसर
हाथ छूंछा
गया नहीं पूछा
कि चाहत का रंग कैसा था ?

.............सरोज कुमार 

Saturday 9 March 2013

बहुत शोर है लोकतंत्र के मंदिर में भई

बहुत शोर है लोकतंत्र के मंदिर में भई
बेबा रोती कहीं, कहीं पर रोते बच्चे,
कुछ हैं जो आश्वासन पाते,
कुछ तो बस रोते रह जाते
कुछ हैं जो बस कफ़न बेचते
कुछ हैं बस कहकहे सेंकते।
आएगी एक दिन वह आंधी भी आएगी,
कोलाहल से ऊब चुकी ये रातें भी सो जायेंगी।

Sunday 3 February 2013

यह दीवानापन नहीं उद्देश्य तेरा

यह दीवानापन नहीं उद्देश्य तेरा
और ना हीं हम है कायल
प्यार में मरने के हरगिज।
******
जो सहज हो जिन्दगी उससे बना लो,
यह नहीं कि चीज
जो बिकती नहीं
हम जिद उसी की ठान बैठें।
हम स्वयं के लिए जीते है
मगर
कुछ और भी सध जाय तो अच्छा वही है।
********
खुल सको तो खुलो, कह दो
यह रही पसंद तेरी,
मगर जिद तो नहीं अच्छी
क्योकि दृष्टि दूर तक
तेरी अभी जाती नहीं है।
********
अभी बचपन है तुम्हारा संग तेरे
और उद्बुद कामना है
इसलिए इस पल किसी को चाहना बिलकुल मना है।

Sunday 27 January 2013

यह जीवन पथ मैं राही
कहीं कहीं छाया सघन
लेकिन विश्राम मनाहीं.
********
आश की डोरी रही जबतक तनी
चाह चलने की रही तबतक बनी
आश का संबल तनिक शिथिल हुआ
पग हुए विश्रांत,
नहीं मिलता मुझे विश्राम-स्थल
ढूंढता हूँ बीथियों में मैं तृषित सा
अंक वह जिसमें लिखा सन्देश
चरैवेति - चरैवेति.
*********
चाह कर भी रुक नहीं पता कहीं
और चलने की रही इच्छा नहीं
पर नियति का खेल -
मैं चलता रहा.
तथ्य जीवन के मगर गुनता रहा.
*********
यह महज मेरी नहीं,
सबकी व्यथा है
यह नियति का खेल सचमुच है नहीं
यह मनुज के हार की सुन्दर कथा है
***********
और है इसका सहज परिणाम
कुछ गुनना पड़ेगा.
त्रस्त मानव के ह्रदय में
जीत का उन्माद
भरना पड़ेगा.
********
एक नूतन नीति का निर्माण
फिर से सत्य का संधान
अकेले एक क्षण का कर्म है क्या ?
रे नहीं.
*********
इसलिए आओ चलें सब साथ मिलकर
एक का आश्रय बने हर एक.
ऐसा करें हो जाएँ पूरी
हर इच्छा मनचाही
यह जीवन पथ मैं राही.